रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Updates Jharkhand) के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी गई है. 24 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 27 हजार 173 सैंपलों की जांच में 16 नए केस मिले हैं. इस तरह झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस अब 123 है. वहीं अब तक 5 हजार 140 लोगों की झारखंड में कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Sputnik light COVID vaccine : भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना
4 जिलों में मिला कोरोना संक्रमण
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 4 जिलों में संक्रमण मिला है. जिसमें रांची में सबसे ज्यादा 8 केस मिले हैं उसके बाद जमशेदपुर में 4 लोहरदगा में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 16 ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने कोरोना संक्रमण को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है. इस तरह राज्य में अब तक 1 करोड़ 68 लाख 19 हजार 452 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें 3 लाख 49 हजार 177 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं 3 लाख 43 हजार 914 संक्रमित कोरोना को परास्त कर चुके हैं.
11 जिलों में कोरोना के केस नहीं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 11 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है. देवघर, रामगढ, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज, और सरायकेला खरसावां ऐसे ही जिले हैं.