झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड के आधे से अधिक जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज - झारखंड में कोरोना वैक्सीन

झारखंड में कोरोना लगातार कमांड में आ रहा है. बुधवार को राज्य के आधे से अधिक जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. राज्य में अब तक 99 लाख 31 हजार लोगों से ज्यादा लोगों ने टीका ले लिया है.

Jharkhand Corona Updat
झारखंड के आधे से अधिक जिले में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज

By

Published : Aug 5, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:37 AM IST

रांचीः 04 अगस्त को कोरोना के 49,946 सैंपल की जांच में 30 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक 03 लाख 47 हजार 276 संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं 41 लोगों ने इस दौरान कोरोना पर विजयी पाई है. कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 924 हो गई है. राज्य में कोरोना के अभी 223 एक्टिव केस हैं. जबकि 5129 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंःजज उत्तम आनंद हत्याकांड: सीबीआई स्पेशल सेल ने केस किया टेक ओवर

बुधवार को मिले 30 नए केस

राज्य के 16 जिलों में जहां कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला है. वहीं सबसे ज्यादा 08 केस रामगढ़ में और रांची में 07 केस मिले हैं. यानि राज्य में मिले कुल 30 नए संक्रमित में से आधे केस इसी दोनों जिले में मिले हैं. वहीं धनबाद में 06, पूर्वी सिंहभूम में 03 और गुमला-साहिबगंज में 02-02 केस मिले हैं. 04 अगस्त को बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा ऐसे 16 जिले रहे हैं जहां कोई नया केस नहीं मिला.

झारखंड में कोरोना संक्रमण
इन जिलों के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए

04 अगस्त को जिन 41 लोगों ने कोरोना को मात दी. उनमे सबसे ज्यादा 20 मरीज जमशेदपुर के रहे, बोकारो में 03, कोडरमा में 04, रांची में 02, साहिबगंज में 02 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 9851.33 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.45 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

4 अगस्त के आंकड़े
52हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन

04 अगस्त को राज्य के 985 वैक्सीनेशन सेंटर पर 52 हजार 619 लोगों ने वैक्सीन ली, जिसमें 37 हजार 840 लोगों ने पहला डोज और 14,759 लोगों ने 2nd डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 29,477 लोग 18 प्लस के, 7,048 लोग 45 प्लस के और 1,312 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 8,496 लोग 18 प्लस के, 4,500 लोग 45 प्लस के और 1,377 लोग 60 प्लस के रहे. राज्य में अब तक कुल 99 लाख 31 हजार 309 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 80 लाख 33 हजार 966 लोगों ने पहला डोज और 18 लाख 97 हजार 343 लोगों ने दोनों डोज लिया है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
Last Updated : Aug 5, 2021, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details