रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है. पूरे राज्य की बात करें तो वर्तमान में राज्य में 234 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. मंगलवा को राज्य के 12 जिले ऐसे रहे जहां एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला.
Jharkhand Corona Update: मंगलवार को झारखंड में मिले 23 नए कोरोना मरीज
झारखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. मंगलवार को राज्य में केवल 23 नए मरीज मिले. वहीं 28 मरीज ठीक होकर अपने घर को लौटे हैं.
मंगलवार को झारखंड में मिले 23 नए कोरोना मरीज
ये भी पढ़ेंःनक्सलियों ने एसडीपीओ आवास के बाहर लगाया बैनर, शहीद सप्ताह मनाने की अपील
मंगलवार को राज्य में कोरोना के 23 नए मरीज पाए गए. जिसमें बोकारो, लोहरदगा, गिरीडीह, गोड्डा, हजारीबाग व चतरा में एक-एक मरीज. धनबाद, खूंटी, साहिबगंज में दो-दो मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले में पाए गए हैं, जिनकी संख्या 4 है. वहीं रांची और पश्चिमी सिंहभूम में तीन-तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है.
Last Updated : Aug 4, 2021, 6:52 AM IST