रांचीः झारखंड में 24 जुलाई को हुई 70,596 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में 33 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 54 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. शनिवार को दुःखद बात यह रही कि काफी लंबे अंतराल के बाद फिर कोरोना से दो लोगों की मौत राज्य में हुई. बोकारो और जमशेदपुर में 01-01 मौत के बाद अब तक 5,124 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. शनिवार को 12 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 276 रह गयी है. शनिवार को राज्य में कुल 01 लाख 55 हजार 927 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढेंः कोरोना की तीसरी लहर की आहट, पैरेंट्स करें ऐसा तो लाडलों को छू भी नहीं पाएगा वायरस
इन 12 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 12 जिले रहे जहां कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला. 12 जिले जहां कोई संक्रमित नहीं मिला, वहीं धनबाद में सबसे ज्यादा 07 केस, रांची में 04 केस, बोकारो में 07 केस, पूर्वी सिंहभूम में 05 केस मिला है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण रामगढ़ में सबसे ज्यादा 08 लोग हुए कोरोना मुक्त शनिवार को सबसे ज्यादा 08 लोग रामगढ़ में कोरोना मुक्त हुए हैं. वहीं सिमडेगा में 06, रांची में 06, बोकारो में 05, पूर्वी सिंहभूम में 06 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए. झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. जबकि 7डे डबलिंग डे 7199.92 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
1,55,927 लोगों का टीकाकरण झारखंड में शनिवार को 1,55,927 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिसमें 1,15,529 लोगों को पहला डोज और 40,398 लोगों को 2nd डोज दिया गया. राज्य में पहला डोज लेने वाले 1,15,529 लोगों में 91,625 लोग 18 प्लस के, 16,204 लोग 45 प्लस के और 3,624 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन का 2nd डोज लेने वाले 40,398 लोगों में 1,375 लोग 18 प्लस के, 25,894 लोग 45 प्लस और 11,589 लोग 60 प्लस उम्र समूह के थे. राज्य में अब तक 87 लाख 19 हजार 344 लोगों को टीका लगा है. जिसमें 71 लाख 14 हजार 695 लोगों को पहला डोज और 16 लाख 05 हजार 249 लोगों को 2nd डोज लगा है.