रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता दिख रहा है. राज्य में फिलहाल मात्र 609 एक्टिव मरीज हैं. वहीं मंगलवार की बात करें तो राज्य में कुल 55 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 108 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःCovaxin Vs Covishield: झारखंड में को-वैक्सीन लोगों की पहली पसंद, उपलब्ध नहीं होने के कारण ले रहे कोविशील्ड
झारखंड में मंगलवार को पाए गए कोरोना के 55 नए मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस - झारखंड कोरोना अपडेट
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कुल 55 नए मरीज मिले. मंगलवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 17 मरीज मिले हैं. वहीं 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
![झारखंड में मंगलवार को पाए गए कोरोना के 55 नए मरीज, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस corona-update-in-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12379041-thumbnail-3x2-tra.jpg)
मंगलवार को बोकारो में छह मरीज़, देवघर, गुमला और धनबाद में दो-दो मरीज, जामताड़ा, लातेहार और रांची जिले में पांच-पांच मरीज, साहिबगंज में 4, रामगढ़ में तीन और सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 17 मरीज पाए गए हैं. चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला और चाईबासा में मंगलवार को एक भी नए मरीज नहीं पाए गए.
झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02 फीसदी है, जबकि देश में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01 फीसदी है. देश में जहां 7 डेज डबलिंग रेट 710.58 है वहीं झारखंड में 7डेज डबलिंग रेट 3920.44 है. वहीं झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.47 है. राज्य में फिलहाल 3,11,890 कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है वहीं 18,833 कोवैक्सीन उपलब्ध है.