झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, गुरुवार को मिले 96 नए संक्रमित - झारखंड में कोरोना टेस्ट

झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 96 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है.

corona-update-in-jharkhand
झारखंड में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

By

Published : Jul 2, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 7:41 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संदिग्ध के सैंपल की पहली दफा जांच मार्च 2020 में की गई थी. तब से अब तक करीब 15 महीने में राज्य ने कोरोना सैंपल टेस्ट के एक करोड़ के आंकड़े को पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ेःझारखंड में मिले ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीज, अब तक 26 लोगों की हो चुकी है मौत


गुरुवार को राज्य में हुए 51924 टेस्ट के साथ ही अब तक एक करोड़ 35 हजार 595 सैंपल की जांच राज्य में हो चुकी है. जिसमें से 96 लाख 89 हजार 879 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 3 लाख 45 हजार 706 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में 1 जुलाई को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. वहीं अब सिर्फ 854 एक्टिव केस बचे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

01 करोड़ जांच पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी, स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को दी शुभकामनाएं

कोरोना जांच में 01 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर खुशी जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं राज्य को कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए टेस्टिंग को और तेज करने पर जोर दिया है.

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या

आज पांच जिलों में कोई नया केस नहीं, सिर्फ दो जिलों में 10 से ज्यादा केस मिले

01 जुलाई को राज्य में सिर्फ रांची और पूर्वी सिंहभूम में 10-10 केस मिले. जबकि चतरा, गोड्डा, खूंटी, लोहरदगा और सरायकेला में कोई नया केस नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना को परास्त करने वाले पांच जिले रहे रांची (38), सिमडेगा(16), पूर्वी सिंहभूम (14), बोकारो(13) और गिरिडीह में (10) संक्रमित ठीक हुए.

गुरुवार को मिले मरीज

राज्य में 98.27% हुआ रिकवरी रेट

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ घटकर 0.02% रह गया है. जबकि डबलिंग डेज बढ़कर 3075.32 दिन का हो गया है. कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.27% हो गया है.

गुरुवार को 26826 लोगों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज, 6947 लोगों ने लिया सेकंड डोज

वैक्सीन की किल्लत के बीच गुरुवार को राज्य में केंद्र से मिले 58 हजार से कुछ ज्यादा covaxin के डोज के चलते 26 हजार 826 लोगों ने पहला डोज और 6947 लोगों ने वैक्सीन का सेकंड डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 23079 लोग 18 प्लस के रहे जबकि 2751 लोग 45 प्लस के और 581 लोग 60 प्लस के थे.

Last Updated : Jul 2, 2021, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details