झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 728

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 728 हो चुकी है. रामगढ़ में 19 मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक राज्य में 320 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. रांची में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 138 हो चुकी है.

corona update in jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 3, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:56 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोमंगलवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 728 हो चुकी है. मंगलावर को रामगढ़ में 19, पूर्वी सिंहभूम में (जमशेदपुर) 8, पलामू में 1, गढ़वा में 1, सरायकेला में 1 मरीज, हजारीबाग में 5, दुमका में 2, बोकारो में 1, रांची में 6 और धनबाद में 9 मरीजे मिले हैं. रांची में मिले 6 संक्रमितों में 2 रिम्स की महिला डॉक्टर भी शामिल हैं.

राज्य में सरकार एहतियात के तौर पर 91,722 लोगों को अपने निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी हुई है. तो वहीं लगभग तीन लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि जिसप्रकार से राज्य में कोरोना की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
रांची 138 113 02
गढ़वा 62 48
हजारीबाग 82 42
कोडरमा 45 29 01
पूर्वी सिंहभूम 119 08
बोकारो 23 14 01
पलामू 19 16
गुमला 22
गिरिडीह 21 11
रामगढ़ 44 05
पश्चिमी सिंहभूम 15 01
धनबाद 70 10
सिमडेगा 17 02
लातेहार 10 04
देवघर 05 05
सरायकेला 05
पाकुड़ 05
लोहरदगा 06
खूंटी 05
जामताड़ा 02 02
दुमका 04 02
चतरा 01 01
गोड्डा 01 01
साहिबगंज 03
कुल 24 728 320 05
Note: राज्य में अभी कुल 401 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 3, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details