रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी वेव अब पूरी तरह से कमांड में है. रविवार को राज्य में हुए 35,472 टेस्ट में महज 154 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला जबकि 713 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. कोरोना के सेकंड वेव में राज्य के 22 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. हालांकि, रांची और रामगढ़ में 01-01 संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. राज्य में अभी कोरोना के 3,395 एक्टिव केस हैं.
कहां कितने मरीज मिले और ठीक हुए
13 जून को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले जहां 32 लोगों में संक्रमण मिला. रांची में 17, हजारीबाग में 41, सिमडेगा में 12 और पश्चिम सिंहभूम में 08 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 342 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, रांची में 59, हजारीबाग में 41, सिमडेगा में 38 और वेस्ट सिंहभूम में 13 संक्रमित ठीक हुए.