रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कमांड में है. गुरूवार को राज्य में हुए 44,591 सैंपल की टेस्ट में महज 293 लोगों के सैंपल में कोरोनावायरस का संक्रमण मिला जबकि 557 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. राज्य में गुरुवार को धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़, रांची और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 मौत कोरोना से हुई. वहीं, एक्टिव केस की संख्या सेकेंड वेब में 5 हजार के नीचे आ गयी है.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
10 जून को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले जहां 67 लोगों में संक्रमण मिला, वहीं रांची में 30, चतरा में 22, हजारीबाग में 22 और धनबाद-सिमडेगा में 17-17 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. दूसरी ओर राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 92 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. यह आंकड़ा रांची में 68, गुमला में 41, धनबाद में 55 और हजारीबाग में 38 रहा.
रिकवरी रेट में बढ़ोतरी