झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स की भीड़ को देखते हुए बढ़ाए जाएंगे जांच केंद्र, कोविड वार्ड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - रिम्स में आईएएस अफसर करण सत्यार्थी की नियुक्ति

विभाग की ओर से रिम्स के आईएएस स्तर के नए अधिकारी की नियुक्ति की गई है, ताकि अस्पताल की व्यवस्था मजबूत हो सके. कोविड की जांच कराने आए लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए आईएएस अफसर करण सत्यार्थी की नियुक्ति की गई है, जिन्होंने मंगलवार को ट्रामा सेंटर कोविड वार्ड का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.

corona-testing-center-will-be-extended-in-rims
रिम्स की भीड़ को देखते हुए बढ़ाए जाएंगे जांच केंद्र

By

Published : Apr 13, 2021, 5:45 PM IST

रांची:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार लगातार इंतजाम बढ़ाती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच केंद्र भी बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि जांच केंद्रों पर बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके. खासकर राजधानी के रिम्स अस्पताल में जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ रोजाना बढ़ती जा रही है, जिस वजह से संक्रमण भी बढ़ रहा है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें:पलामू में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार


इसे देखते हुए विभाग की ओर से रिम्स में आईएएस स्तर के नए अधिकारी की नियुक्ति की गई है, ताकि अस्पताल की व्यवस्था मजबूत हो सके. कोविड की जांच कराने आए लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए आईएएस अफसर करण सत्यार्थी की नियुक्ति की गई है, जिन्होंने मंगलवार को ट्रामा सेंटर कोविड वार्ड का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए. जायजा लेने के दौरान करण सत्यार्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर में जांच केंद्र बनाए जाएं, जिससे लोगों की भीड़ में कमी आ सके.

कोविड वार्ड में टेंट लगाने का निर्देश

इसके साथ ही उन्होंने कोविड वार्ड में टेंट लगाने का भी निर्देश दिया है, जिससे लोग चिलचिलाती धूप में बच सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर सकें. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सपन महथा को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर के कोरोना वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कराई जाए, ताकि जांच कराने आने वाले लोगों से नियमों का पालन कराया जा सके साथ ही अनावश्यक वाहनों को अंदर प्रवेश ना करने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details