झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बकाए की मांग को लेकर कोरोना जांच कर्मियों ने किया विरोध, कहा- स्वास्थ्य मंत्री आवास पर देंगे धरना - Ranchi news

रांची में बकाया वेतन की मांग को लेकर कोरोना जांच कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि वेतन भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव करेंगे.

Corona test
रांची में बकाया वेतन की मांग को लेकर कोरोना जांच कर्मियों ने किया विरोध

By

Published : Jul 19, 2022, 2:14 PM IST

रांची: जिला में कोरोना जांच और टीकाकरण में लगे सैकड़ों कर्मचारी अपने बकाए वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों से सिविल सर्जन ने कहा कि जब तक मुख्यालय से वेतन मद में राशि प्राप्त नहीं होगी, तब तक बकाया वेतन का भुगतान करना संभव नहीं है. सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि वो वेतन की मांग स्वास्थ्य मंत्री से करें. अभी विभाग की ओर से वेतन मद में राशि आवंटित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में कोरोना जांच करने वाले कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष दिया धरना, सैंपल कलेक्शन हुई प्रभावित

सिविल सर्जन के इस जवाब के बाद विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे सभी कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री के आवास की ओर चले गए. प्रदर्शनकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि वो अपनी मेहनत का पैसा मांग रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग उस पैसे को भी देने में लगातार आनाकानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था तो स्वास्थ्य मंत्री ने 15 दिनों में बकाए के भुगतान की बात कही थी. लेकिन आश्वासन की अवधि को बीते 15 दिन हो गये हैं, अब तक उनको बकाए का भुगतान हीं हो पाया है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि एक माह के बाद भी कोरोना टीकाकरण और कोरोना जांच कार्य में लगे कर्मियों को बकाया वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कर्मी आक्रोशित है और शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री वेतन मद में राशि आवंटित नहीं करते हैं तो हम सभी कर्मचारी मजबूरन उनके आवास के समक्ष धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details