रांची: रिम्स अस्पताल में भर्ती एक कोरोना की संदिग्ध महिला मरीज आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गई है. इसका पता तब चला जब डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मामले की जानकारी मिलते ही रिम्स में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में वायरलेस पर सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस वाले महिला की तलाश में लगे हुए हैं.
रिम्स से कोरोना संदिग्ध फरार, हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली है महिला - रांची हिंदपीढ़ी न्यूज
![रिम्स से कोरोना संदिग्ध फरार, हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली है महिला Corona suspected woman escapes from Rims, ranchi hidpidhi news, jharkhand lockdown, रिम्स से कोरोना संदिग्ध महिला फरार, झारखंड में लॉकडाउन, रांची हिंदपीढ़ी न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7083132-thumbnail-3x2-rims.jpg)
14:01 May 06
रिम्स से कोरोना संदिग्ध महिला फरार
कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली है फरार महिला
जानकारी के अनुसार, महिला रांची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली है और कुछ दिन पहले ही उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अचानक फरार हो गई.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: सफाईकर्मियों पर मंडरा रहा कातिल कोरोना का काला साया
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस और डॉक्टरों की टीम उसे हिंदपीढ़ी से लेकर उसके दूसरे ठिकानों पर तलाश कर रहे हैं. पुलिस की एक टीम कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी उसके निकलने का समय देख रही है.