झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड टेस्ट के लिए घंटों नहीं लगना पड़ेगा लाइन, 8 जगहों पर लगेगा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर - रांची में बढ़ता कोरोना संक्रमण

रांची में कोविड-19 के जांच के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है. डीसी छवि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग 8 जगहों पर ये केंद्र शुरू किए जा रहे हैं.

Corona static testing center set up at 8 places in Ranchi, Corona infection increases in Ranchi, news of static testing center Ranchi, रांची में 8 जगहों पर लगेगा कोरोना स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर,  रांची में बढ़ता कोरोना संक्रमण, रांची स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की खबरें
कोरोना जांच केंद्र में लोगों की भीड़

By

Published : Sep 2, 2020, 9:18 PM IST

रांची: गुरुवार से रांची के लोगों की सुविधा के लिए 8 नए जगहों पर कोविड-19 के जांच के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है. ये सभी सेंटर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य करेंगे.

स्टैटिक सेंटर की शुरुआत

रांची के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग करने के लिए स्टैटिक सेंटर की शुरुआत की जा रही है. इन सेंटर्स पर कोई भी नागरिक पहुंच कर कोविड-19 की जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं.

8 जगहों पर सेंटर
कोविड-19 सैंपल कलेक्शन स्टैटिक सेंटर की शुरुआत किए जाने को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े और रांची के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोगों को आने जाने में ज्यादा समस्या का सामना न करना पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग 8 जगहों पर ये केंद्र शुरू किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों के खिलाफ अभियान, एसपी ने कहा- सरेंडर करो, या गोली खाओ

'गाइडलाइन और सुरक्षा मानकों का अनुपालन जरूर करें'

डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपना कोविड-19 जांच करवाना चाहते हैं, वो अपने पास के किसी सेंटर पर पहुंच कर अपना सैंपल जमा करवा सकते हैं. उन्होंने अपील की है कि जांच के लिए पहुंचने के दौरान अपना नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नंबर समेत सभी जानकारी सही-सही दर्ज करवाएं. अगर किसी के आधार कार्ड का पता रांची से बाहर किसी अन्य जगह की हो तो वैसे लोग अपना लोकल एड्रेस जरूर लिखवाएं. बिना मास्क टेस्टिंग सेंटर पर न पहुंचे और केंद्र पर तैनात अधिकारियों की ओर से अनुपालन किए जा रहे गाइडलाइन और सुरक्षा मानकों का अनुपालन जरूर करें.

कहां-कहां हैं 8 जांच केंद्र

  • जिला स्कूल, शहीद चौक
  • स्वागत बैंक्विट हॉल, हरमू
  • राम लखन यादव कॉलेज, कोकर
  • डोरंडा यूनिवर्सिटी, डोरंडा
  • क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड
  • गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू
  • जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा
  • तरुण विकास मिडिल स्कूल, महादेव टोली, चुटिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details