झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 892 नए मामले मिले

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. 27 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 892 नए मरीज मिले. जबकि राज्य में 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 12076 है.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

By

Published : Jan 28, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 6:50 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब धीमी हो चली है तो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं. इस वजह से एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटी है. 27 जनवरी को भी राज्य में कोरोना से 05 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 27 जनवरी को 51016 सैंपल की जांच में 892 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 2719 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में 05 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 5291 लोगों की जान गई है. गुरुवार को 2719 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12076 है.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पर काबू के बाद भी रिम्स में चल रही है पुरानी व्यवस्था, एक बजे ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान

राज्य के 22 जिलों में मिले नए संक्रमितःराज्य में गुरुवार 27 जनवरी को जामताड़ा और खूंटी जिले को छोड़ अन्य सभी 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. 27 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 248 नए केस मिले हैं. रांची में 108, सिमडेगा 127 और दुमका में 105 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बोकारो में 17, चतरा 08, देवघर में 51, धनबाद में 12, दुमका में 105, जमशेदपुर में 248, गढ़वा में 08, गिरिडीह में 02, गोड्डा में 32, गुमला में 18, हजारीबाग में 07, जामताड़ा में 00, खूंटी में 00, कोडरमा में 34, लातेहार में 04, लोहरदगा में 03, पाकुड़ में 04, पलामू में 08, रामगढ़ में 04, रांची 108, साहिबगंज 24, सरायकेला खरसावां 04, सिमडेगा 127 और पश्चिमी सिंहभूम 64 नए केस कोरोना के मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
रांची 108
पूर्वी सिंहभूम 248
गोड्डा 32
बोकारो 17
चतरा 08
दुमका 105
सिमडेगा 127
लातेहार 04
साहिबगंज 24
खूंटी 00


झारखंड में कोरोना से 05 मौतः 27 जनवरी 2022 को झारखंड में कोरोना से 5 मौत हुई है. जिसमें गुमला, धनबाद में 01-01और जमशेदपुर में 03 की मौत कोरोना से हुई है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.27% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 261.20 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 95.91% है. मोर्टेलिटी रेट 1.24 % है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details