Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, बुधवार को मिले महज 12 मरीज - झारखंड कोरोना अपडेट
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बुधवार को केवल 12 नए मरीज राज्य में मिले. जबकि 25 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वहीं दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के संभावित चौथे लहर को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक बुलाई है.
रांचीः झारखंड में कोरोना सैंपल की जांच और कम हो गई है. बुधवार को तो यह आंकड़ा 17 हजार से भी कम पर आ गया. नतीजा यह हुआ कि कोरोना के नए केस की पहचान भी कम हुई. बुधवार को राज्य में 16354 सैंपल की जांच में 12 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 25 संक्रमित कोरोना मुक्त हो गए. इस तरह राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 185 रह गयी है.
राज्य में सबसे ज्यादा 5 केस रांची में मिलेःबुधवार को राज्य के 24 में 19 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. जबकि जिन 5 जिलों में केस मिले हैं, वो हैं बोकारो, चतरा, धनबाद, रांची और पश्चिम सिंहभूम. उसमें बोकारो में 02, चतरा में 01, धनबाद में 03, रांची में 05 और वेस्ट सिंहभूम में 01 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इन 19 जिलों में नहीं मिला कोई नया कोरोना संक्रमितःराज्य के दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला, देवघर, गिरिडीह, जमशेदपुर, कोडरमा और सिमडेगा ऐसे 19 जिले हैं जहां कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडःझारखंड राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 11789.22 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 98.73% है. मोर्टेलिटी रेट 1.22% है. हालांकि झारखंड में कोरोना के कम केस आ रहे हैं. लेकिन एक सच यह भी है कि राज्य में कोरोना सैंपल की जांच कम हो रही है. भले ही कोरोना