झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चिंता की कोई बात नहींः रांची रेलवे स्टेशन पर मिले 67 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव- सिविल सर्जन

राजधानी समेत पूरे झारखंड के लिए एक राहत भरी खबर है. पिछले दिनों रांची रेलवे स्टेशन पर 67 मरीजों के संक्रमित होने की सूचना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप था. लेकिन सभी का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है.

corona-report-of-67-patients-came-negative-found-at-ranchi-railway-station
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार

By

Published : Oct 25, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 6:12 PM IST

रांचीः 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को रांची रेलवे स्टेशन पर 67 मरीज के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही शहर के लोगों में डर व्याप्त हो गया था. लोगों कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर काफी सशंकित भी थे. लेकिन इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि इन सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में तीसरी लहर की दस्तक! एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के मन में कोरोना वायरस का भय फिर के समाने लगा था. लेकिन सोमवार को रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार (Ranchi Civil Surgeon Dr. Vinod Kumar) ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जो भी मरीज रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi railway station) पर पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) के माध्यम से निगेटिव हो गया है. उन्होंने बताया कि तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन से आए 67 लोगों का जब सैंपल टेस्ट किया गया था तो उस समय रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से रिपोर्ट निकाला गया था. लेकिन बाद में जब सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव आयी है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है और कोई खतरा भी नहीं है.

जानकारी देते सिविल सर्जन
रांची सिविल सर्जन ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ते देख राजधानी के लोगों में यह डर समा गया था. लोग संशकित थे कि फिर से कोरोना की तीसरी लहर का कहर आ गया है. लेकिन अब लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और इसके अलावा प्रशासन भी अपनी तरफ से सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली है.
Last Updated : Oct 25, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details