झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दवा की कालाबाजारीः प्रशासन ने मारा छापा, किट और कोरोना से संबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक - कोरोना दवा की कालाबाजारी

रांची में कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयों की जमाखोरी और उसकी कालाबाजारी की शिकायतें सामने आ रही है. इसको लेकर प्रशासन ने कई दुकानों में छापा मारा और कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयां जब्त की.

black-marketing-of-corona-medicine-in-ranchi
कोरोना दवा की हो रही कालाबाजारी

By

Published : Apr 23, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 4:51 PM IST

रांची:कोरोना काल में जहां लोगों को एक दूसरे को मदद करने की जरूरत है. वहीं कुछ दवा दुकानदार ऐसे भी हैं जो इस विपदा को अवसर बनाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वो कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयों की जमाखोरी कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए कई दुकानों में छापा मारा.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-REALITY CHECK: कहीं दिखी सतर्कता तो कहीं लापरवाही, क्या ऐसे चलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह?

राजधानी में कई दवा दुकानदारों की ओर से कोरोना की दवा की कालाबाजारी की जा रही है. दवा को वाजिब दाम से ज्यादा दाम पर बेचने की कोशिश की जाती है. ऐसे ही दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को छापेमारी की गई, जहां पर कई दुकानों में कोरोना की दवा और किट की जमाखोरी देखी गई.

जिला प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही प्रशासन ने बताया कि छापेमारी का दौर जारी है, ताकि इस विपदा और संकट की घड़ी में पीड़ित लोगों से कोई भी दुकानदार बेजा उगाही ना कर सके.

Last Updated : Apr 23, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details