झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देखिए, राजनीतिक दलों के दफ्तर में कैसे उड़ती हैं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां - Late PM Rajiv Gandhi death anniversary

झारखंड में कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी को लेकर प्रदेश के दो बड़े दल आमने-सामने है. कांग्रेस ने बीजेपी की प्रेस वार्ता पर निशाना साधा है. जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी ऑफिस में हुए कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है.

corona-protocol-is-being-violated-in-political-party-office-in-ranchi
कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

By

Published : May 21, 2021, 5:49 PM IST

Updated : May 21, 2021, 8:58 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में इन दिनों स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत भीड़भाड़ नहीं लगे इसको ध्यान में रखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. मगर बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में जिस तरह समय-समय पर लोगों का जमावड़ा लगता है. वह कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं तो और क्या है. खासबात यह है कि दोनों दल एक दूसरे पर कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कारवाई की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने राजीव गांधी और दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, कहा- इनके योगदान को देश हमेशा करेगा याद


सबसे पहले बात बीजेपी दफ्तर की
गुरुवार यानी 20 मई को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की पीसी सार्वजनिक रुप से बुलाई गई. इस प्रेस कॉफ्रेंस में दो दर्जन से अधिक कैमरामैन और रिपोर्टर उपस्थित थे. इसके अलावा मंच पर दीपक प्रकाश के साथ दो अन्य बीजेपी नेता उपस्थित रहे. कार्यालय सभागार में आयोजित इस प्रेस कॉफ्रेंस में कुल मिलाकर 30-35 लोगों का जमावड़ा था.

एक शादी समारोह में जहां 11 लोगों को सरकार ने शामिल होने की अनुमति दी है तो प्रेस कॉफ्रेंस में इतने लोगों को आने की अनुमति कहां से मिली. इस पर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अगर सामान्य आदमी आयोजन करता तो उनपर अब तक कांड दर्ज हो चुका होता. ऐसे में क्यों ने कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाए. हालांकि बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेंस में भीड़भाड़ होने को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.


कांग्रेस ने भी की वही गलती
बीजेपी पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगा रही कांग्रेस ने भी वही गलती की है, जो बीजेपी ने की थी. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भीड़भाड़ बनी रही. राज्य सरकार में कांग्रेस कोटे के तीन मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सभागार में मौजूद दिखे. इस दौरान प्रेस मीडिया के लोगों का भी जमावड़ा लगा रहा.

इसे भी पढ़ें- देखिये कहां लॉकडाउन के बीच जन्मदिन पार्टी में सैकड़ों लोग हुए इकट्ठा

आरोप-प्रत्यारोप

स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वक्त कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन साफ दिख रहा था. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राजीव गांधी के कृतित्व के बारे में चर्चा करते दिखे. अब ऐसे आयोजन पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि सवाल खड़ा करनेवाले पहले अपने कांग्रेस नेताओं पर जमावड़ा लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराए. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने का आरोप लगाया है. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के दौरान 12 ही लोग मौजूद थे और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया था.

Last Updated : May 21, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details