रांची: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर झारखंड में राज्य सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी करती दिख रही है. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ायी जा रही हैं. ऑक्सीजन प्लांट को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. लेकिन क्या ये सब महज दिखावा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो खबर निकल कर सामने आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में शुक्रवार को मिले 19 नए कोरोना संक्रमित, 14 मरीज ठीक हुए
गायब हैं कोरोना के 69 एक्टिव मरीज
बता दें कि कोरोना संक्रमण और उसके इलाज को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया था. जिसके तहत किसी भी पॉजिटिव मरीज के लिए अस्पताल में भर्ती होना अनिवार्य था. किसी को भी होम क्वारंटीन में रहने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आकंड़ों की माने तो राजधानी रांची में कोरोना एक्टिव केस की संख्या जहां 74 हैं वहीं मात्र 5 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. इनमें से 4 रिम्स में तो एक मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी 69 संक्रमित कहां हैं और जहां हैं वहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं या नहीं ये शायद ही किसी को पता है.