झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: कोरोना पॉजिटिव फरार, क्षेत्र में मचा हड़कंप

रांची के बेड़ो प्रखंड से एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद घर से फरार हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बेड़ो थाना में वृद्ध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Corona positive absconding in Ranchi
प्रखंड कार्यालय

By

Published : Oct 3, 2020, 10:29 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के मुरतो पंचायत के चचकोपी गांव के रहने वाले 75 साल एक वृद्ध की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद घर से फरार हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसे लेकर बेड़ो के सीओ सह इंसिडेंट कमांडर अमृता खाखा ने बेड़ो थाना में वृद्ध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

ये भी देखें-कांग्रेस में वापसी के बाद रांची पहुंचे डॉ. अजय कुमार, कहा- ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी बीजेपी सरकार

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक अक्टूबर को प्रशासन की टीम जब उसे 108 एंबुलेंस से कोरोना सेंटर ले जाने के लिए उसके घर पहुंची तो वह अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया, जिसे देख स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण के फैलाने की संभावना को लेकर बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. फरार कोरोना पॉजिटिव की तलाश में पुलिस और प्रशासन जुट गया है. इधर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की फरार की खबर फैलते ही आमजनों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details