रांची: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या की बात करें तो अभी भी संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत कम नहीं है. वर्तमान में पूरे झारखंड में 1,640 संक्रमित मरीज मौजूद हैं. वहीं, सिर्फ राजधानी में 732 मरीज एक्टिव केस के रूप में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
आंकड़े को देखें तो पिछले 5 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. 5 जनवरी को भी पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1601 थी तो वहीं, 6 जनवरी को भी संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 के आंकड़े को पार कर रही थी. 7 जनवरी को भी पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या में कोई कमी नहीं है.