रांची: झारखंड में कोरोना कहर बरपाने लगा है. 24 घंटे के अंदर 1,882 लोग संक्रमित हुए हैं. इसमें 7 मरीजों की मौत हो गई. इनमें 6 लोग रांची के हैं. सबसे ज्यादा रांची में 858 मरीजों की पुष्टि हुई है. अब झारखंड में संक्रमितों की संख्या 9,249 हो गई है. 24 घंटे में 498 लोग रिकवर हुए हैं, लेकिन संक्रमण की तुलना में ये काफी कम है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में वैक्सीन की किल्लत खत्म, कोवैक्सीन की पहुंची खेप, पढ़ें रिपोर्ट
रांची के बाद सबसे ज्यादा 204 लोग जमशेदपुर में संक्रमित पाए गए हैं. तीसरे स्थान पर हजारीबाग है, जहां अब तक का सारा रिकॉर्ड टूट चुका है, यहां 94 मरीजों की पुष्टि हुई है. धनबाद में 91, देवघर में 72, बोकारो में 70 और दुमका में 67 लोग संक्रमित हुए हैं. गिरिडीह, लातेहार और पलामू के अलावा सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या दहाई है. झारखंड में रिकवरी रेट घटकर 92.16 फीसदी हो गया है.
कोविशील्ड की मिलेंगी 10 लाख वैक्सीन
गुरुवार को वैक्सिंग की कमी का साफ असर आंकड़ों में दिखा. आज वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 1,77,791 का टारगेट तय किया गया था, इसकी तुलना में महज 5,119 लोगों का टीकाकरण हुआ. यानी टारगेट का सिर्फ 3 फीसदी. इससे साफ हो गया कि झारखंड में वैक्सीन की गुरुवार को घोर कमी थी. इसी तरह आज 81,000 लोगों को वैक्सीन की पहली दोज देनी थी, उसकी तुलना में 50 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो पाया है. राहत की बात है कि जिस को-वैक्सीन की कमी से झारखंड जूझ रहा था, उसकी समस्या फिलहाल दूर हो गई है. इस व्यक्ति की 2 लाख डोज उपलब्ध हो गई हैं. संभव है कि शुक्रवार तक कोविशील्ड की 10 लाख वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी.