झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 609

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को राज्य में 72 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए. जो अब तक एक दिन में राज्य में मिलने वाली संख्या में सबसे ज्यादा रही. इसके बाद रविवार को 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 609 हो गई है. राज्य सरकार ने वर्तमान में लगभग एक लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं पूरे राज्य में लगभग 3 लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

corona patient update
झारखंड में कोरोना मरीज

By

Published : May 31, 2020, 7:34 AM IST

Updated : May 31, 2020, 7:53 PM IST

रांची: कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. रविवार को रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में चार संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कुल 640 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन चार लोगों में से 3 हजारीबाग जिले के रहनेवाले हैं, वहीं एक रामगढ़ का निवासी बताया जा रहा है. इसके साथ ही जमशेदपुर में भी 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 609

बता दें कि पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 609 पहुंच गई है. शनिवार को पूरे राज्य में 72 मरीज मिले. जिसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर से 43 मरीज मिले थे. वहीं रविवार को जमशेदपुर में 10 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसी के साथ जमशेदपुर में कुल मरीजों की संख्या 53 हो गई है.

बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

राज्य सरकार ने वर्तमान में लगभग एक लाख लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं पूरे राज्य में लगभग 3 लाख लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. जैसे-जैसे राज्य में बाहर से लोग आ रहे हैं, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब जो मरीज मिल रहे हैं उनमें ज्यादातर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है.

Last Updated : May 31, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details