रांचीः राज्य में आज फिर कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज का रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. वो रांची के ही रहने वाले थे. 4 जनवरी को उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Corona Update: रिम्स में कोरोना मरीज की मौत, एक फरार - कोरोना मरीज रिम्स से फरार
रांची के रिम्स में इलाज करा रहे एक 46 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई. वहीं एक कोरोना मरीज रिम्स से फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि वो मरीज अस्पताल की व्यवस्था से खुश नहीं थी.
मृतक के परिजनों के मुताबिक ठंड लगने के कारण उसे 4 जनवरी की सुबह रिम्स लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद जब कोरोना की जांच की गई तो वह संक्रमित पाए गए. मृतक का अब कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
वहीं, रिम्स में इलाजरत 16 साल की कोरोना संक्रमित एक लड़की अस्पताल से फरार हो गई. जानकारी के अनुसार 16 वर्ष किशोरी ने अस्पताल प्रबंधन को लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस का पेपर जमा कर अस्पताल से छुट्टी ले ली. यानी कि बिना चिकित्सकों के परमिशन से किशोरी अस्पताल से चली गई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि वो भाग गयी. किशोरी का इलाज यहां के डेंगू वार्ड में चल रहा था.
बताया जा रहा है कि इलाजरत लड़की अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थी. इसीलिए वह अस्पताल छोड़ कर निकल गई. संक्रमित लड़की के अस्पताल से जाने की जिला प्रशासन की टीम को जानकारी दे दी गई है. ताकि उस लड़की को तुरंत ही ढूंढ कर आइसोलेट किया जा सके. जिससे संक्रमण का प्रसार ना बढ़ सके. बता दें कि रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में 32 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 7 मरीज, डेंगू वार्ड में 22 और पेइंग वार्ड में 3 मरीज भर्ती हैं.