झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: झारखंड में घटने लगी नए कोरोना मरीजों की संख्या, बुधवार को मिले 4362 नए संक्रमित - झारखंड में कोरोना

corona live updates in jharkhand
LIVE UPDATES: झरखंड में घटने लगी नए कोरोना मरीजों की संख्या, बुधवार को मिले 4362 नए संक्रमित

By

Published : May 13, 2021, 9:10 AM IST

Updated : May 13, 2021, 9:52 AM IST

09:11 May 13

नई पाबंदियों के साथ 27 मई तक बढ़ा कोरोना सप्ताह

नई पाबंदियों के साथ 27 मई तक बढ़ा कोरोना सप्ताह

कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को दो सप्ताह यानी 27 मई तक बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की हुई बैठक में 13 मई की सुबह छह बजे समाप्त हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाने का फैसला किया गया. इस बैठक में 16 मई की सुबह छह बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त कुछ नए प्रतिबंध को भी लागू किया गया है.

  • राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिनों का होम अथवा इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. यह वैसे व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे.

     
  • इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों का मूवमेंट ई-पास के आधार पर होगा.

     
  • शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न किया जाएगा. इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे और इस अवसर पर किसी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.

     
  • हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग नार्म्स का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.

08:58 May 13

बढ़ा रिकवरी रेट

रांचीः 12 मई को झारखंड में 4362 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं 8331 लोगों ने कोरोना को मात दी. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.25% से बढ़कर 81.85% हो गया. मई महीने के पहले दिन यह 74.76% था. वहीं बुधवार को मरने वालों की संख्या 97 रही. 

Last Updated : May 13, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details