मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंजीनियरिंग कॉलेज, कोडरमा में बने सरकारी कोविड अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अस्पताल में कुल 250 बेड है, जिसमें 110 ऑक्सीजन और 6 वेंटिलेटर युक्त बेड हैं.
LIVE UPDATES: कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन ने किया कोविड अस्पताल का ऑनलाइन किया उद्घाटन
16:43 May 05
कोडरमा में सीएम हेमंत सोरेन ने किया कोविड अस्पताल का ऑनलाइन किया उद्घाटन
16:41 May 05
FJMCH में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट
दुमका में कोविड-19 के पेशेंट के साथ-साथ अन्य जरूरतमंद मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्लांट में लगभग 75 लाख रुपये खर्च होंगे. ऑक्सीजन प्लान 15 दिनों में स्थापित कर लिया जाएगा.
10:40 May 05
मंत्री जोबा मांझी ने लगवाया टीका
झारखंड की महिला बाल-विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. टीका लेने के बाद मंत्री जोबा मांझी ने आमजनों से अपील की कि वर्तमान समय में वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन है. सभी कोविड-19 का टीका जरूर लें.
09:30 May 05
मंगलवार को 5974 नए मामले
रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,974 नए मामले पाए गए. मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 132 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 59,707 हो गई है.
मंगलवार को रांची में 1,165 मरीज, जमशेदपुर में 1,070 मरीज, हजारीबाग में 535 मरीज, पलामू में 285 मरीज, बोकारो में 405, दुमका में 71, गढ़वा में 39, गिरिडीह में 224 मरीज, गोड्डा में 91, गुमला में 192 मरीज, कोडरमा में 267, देवघर में 98 मरीज, लातेहार में 169 मरीज, रामगढ़ में 316 मरीज, चाईबासा में 251 मरीज, धनबाद में 126 मरीज, खूंटी में 166 मरीज मिले हैं.
मंगलवार को 20,416 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 31,86,551 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,71,337 लोगों को पहला डोज और 5,15,214 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.