झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में CORONA के एक भी मरीज नहीं - झारखंड में लॉकडाउन शहर

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 मार्च को शाम सात बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 606 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

corona infected case
भारत में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 12:10 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अबतक की जांच की बात करें तो राज्य में 110 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. इनमें 102 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि आठ की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं रिम्स में अब तक 58 मरीजो का रिपोर्ट लिया जा चुका है, जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है.

कोरोना रिपोर्ट

गौरतलब है कि भारत के 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. अलग-अलग राज्यों में मरने वालों की संख्या जोड़कर भारत में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है. 25 मार्च, 2019 को शाम 6.45 बजे तक (IST) जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 606 तक पहुंच गई.

सरकार द्वारा जारी की गई सूची

सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 43 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

स्वास्थ्य विभाग का आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेशस्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी आदेश में कहा गया है कि 'सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा.' आवश्यक सामग्रियों की दुकान, बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. इस आदेश के तहत सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details