रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि अब तक झारखंड में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अबतक की जांच की बात करें तो राज्य में 110 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. इनमें 102 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि आठ की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं रिम्स में अब तक 58 मरीजो का रिपोर्ट लिया जा चुका है, जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है.
गौरतलब है कि भारत के 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है. अलग-अलग राज्यों में मरने वालों की संख्या जोड़कर भारत में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है. 25 मार्च, 2019 को शाम 6.45 बजे तक (IST) जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 606 तक पहुंच गई.