रांचीः झारखंड में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. 20 सितंबर को राज्य भर में एक्टिव केस की संख्या मात्र 55 थी. जो अब फिर एक बार बढ़ते बढ़ते 82 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 49,041 सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें अकेले रांची में ही 09 नए केस मिले हैं. इस दरम्यान 05 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 72 से बढ़कर 82 हो गयी हैं.
राज्य में अब तक 1.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
राज्य में 25 सितंबर को 49,041सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1 करोड़ 45 लाख 71 हजार 875 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिसमें अभी तक 03 लाख 48 हजार 189 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं अब तक 03 लाख 42 हजार 974 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जबकि 5,133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
राज्य के इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
पिछले 24 घंटे में जिन तीन जिलों में नये केस मिले हैं. उसमें रांची में 09, हजारीबाग में 01, जामताड़ा में 03, खूंटी में 01 और पूर्वी सिंहभूम में 01 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य के जिन जिलों में मरीज ठीक हुए हैं उसमें रांची, खूंटी, जमशेदपुर शामिल हैं. रांची में 03, खूंटी में 01 और जमशेदपुर में 01 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए.
इस तरह बढ़ रही है एक्टिव केस की संख्या
- 20 सितंबर- 55 एक्टिव केस
- 21 सितंबर- 65 एक्टिव केस
- 22 सितंबर- 63 एक्टिव केस
- 23 सितंबर- 65 एक्टिव केस
- 24 सितंबर- 72 एक्टिव केस
- 25 सितंबर- 82 एक्टिव केस