झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना काल में पहली बार 24 घंटे में दर्ज नहीं किया गया कोई मामला, झारखंड में एक्टिव केस की संख्या रह गई सिर्फ पांच

झारखंड में कोरोना अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. झारखंड में पहली बार 31 मार्च 2020 को कोरोना का केस आया था. तब से ये पहली बार है कि 24 घंटों में कोई भी नया केस दर्ज नहीं किया गया है.

Deepak Prakash accused Jharkhand government
Deepak Prakash accused Jharkhand government

By

Published : Apr 16, 2022, 9:14 PM IST

रांची: झारखंड में पहली बार 31 मार्च 2020 को कोरोना का पहला कंफर्म केस मिला था. तब से कोरोना की पहली लहर, दूसरी लहर और तीसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि पिछले 24 घंटे में राज्य के किसी भी जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इस दौरान रांची में दो कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. पिछले 24 घंटों में 4111 सैंपल की जांच में सभी 4111सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद आई आयुष किट, देरी से बांटने की तैयारी पर उठे सवाल

झारखंड में कोरोना की शरुआत से लेकर अब तक ऐसा पहली बार हो रहा है कि 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में रांची में दो कोरोना संक्रमितों के ठीक हो जाने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 07 से घटकर जहां 05 हो गयी है. वहीं राज्य के 24 जिलों में से सिर्फ रांची जिला ही है जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. रांची में जहां कोरोना के 05 एक्टिव केस हैं वहीं अन्य सभी 23 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव केस वर्तमान में नहीं है.

पूरे कोरोना काल में हुआ 2.168 करोड़ सैंपल टेस्ट:झारखंड में अभी तक 02 करोड़ 16 लाख, 92 हजार 654 सैंपल जांच के लिए लिया गया. जिसमें से 02 करोड़ 16 लाख 84 हजार 154 सैंपल की जांच की गई. इस सैंपल में 04 लाख 35 हजार 171 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं जबकि अभी तक 5315 लोगों की मौत कोरोना से झारखंड में हुई है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड, कोरोना मोर्टेलिटी रेट छोड़ कर बाकी सभी इंडिकेटर्स में बेहतर स्थिति में है. झारखंड में कोरोना ग्रोथ रेट 00% हैं. वहीं डबलिंग डे 301635.13 दिन का है, जबकि झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट 98.78% है. राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

राज्य में 12-14 वर्ष वाले 31 फीसदी बच्चों ने ली वैक्सीन:राज्य में 12 वर्ष से 14 वर्ष वाले 15 लाख 94 हजार बच्चों में 04 लाख 96 हजार 448 (31फीसदी) बच्चों ने वैक्सीन ली है. इसी तरह 15-17 वर्ष वाले 23 लाख 98 हजार किशोरों में से 13 लाख 92 हजार 286 (58फीसदी) ने पहला डोज लिया है. 18 प्लस वालों 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने (100%)पहला डोज का वैक्सीन ले लिया है. इस उम्र समूह के 71फीसदी ने दूसरा डोज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details