Jharkhand Corona Updates: 26 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 5 की मौत, 1009 नए संक्रमित मिले - झारखंड की कोरोना रिपोर्ट
झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. बुधवार को कोरोना से राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1009 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बुधवार को झारखंड में कोरोना से 2921 मरीज ठीक हुए हैं.
corona in jharkhand
By
Published : Jan 27, 2022, 6:54 AM IST
|
Updated : Jan 27, 2022, 7:06 AM IST
रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब धीमी हो चली है तो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं. इस वजह से एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटी है. 26 जनवरी को भी राज्य में कोरोना से 05 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 26 जनवरी को 42,600 सैंपल की जांच में 1009 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 2921 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में 05 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 5286 लोगों की जान गयी है. बुधवार को 2921 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 13908 है.
राज्य के 22 जिलों में मिले नए संक्रमितःबुधवार 26 जनवरी को जामताड़ा और पलामू जिले को छोड़ अन्य सभी 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. 26 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा रांची में 289 नए केस मिले हैं. गोड्डा में 180 नए केस मिले हैं. जमशेदपुर में 107 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. रांची सहित 03 जिले राज्य में ऐसे हैं जहां 100 या उससे ज्यादा नए संक्रमित बुधवार को मिले हैं.
26 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिमडेगा में 78 नए केस मिले हैं. वहीं जमशेदपुर में 107 और रांची में 289 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 20, चतरा में 31, देवघर में 11, धनबाद में 14, गिरिडीह में 01, गोड्डा में 180, गुमला में 01, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 00, खूंटी में 01, कोडरमा में 15, लातेहार में 35, लोहरदगा में 14, पलामू में 00, पाकुड़ में 59, रामगढ़ में 03, पश्चिमी सिंहभूम 25, गढ़वा में 02, साहिबगंज में 53 और सरायकेला में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर
नए संक्रमित
रांची
289
पूर्वी सिंहभूम
107
गोड्डा
180
बोकारो
20
चतरा
31
दुमका
55
सिमडेगा
78
लातेहार
35
साहिबगंज
53
खूंटी
01
कोरोना से 05 मौतःझारखंड में कोरोना से 26 जनवरी 2022 को 5 मौत हुई है. जिसमें बोकारो, धनबाद, सरायकेला में 01-01और जमशेदपुर में 02 की मौत कोरोना से हुई है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.31% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 226.86 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 95.47% है. मोर्टेलिटी रेट 1.24 % है. बुधवार को जहां 208 हेल्थ केयर वर्कर, 120 फ्रंट लाइन वर्कर और 379 वैसे बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया जो comorbid श्रेणी के हैं. वहीं 26 जनवरी को 1922 किशोरों ने वैक्सीन ली.