रांचीः देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. झारखंड में भी दिसंबर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 5 राज्यों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि वो अपने राज्य में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.
जिन 5 राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखा है उसमें झारखंड भी एक है. झारखंड में भी पिछले 10 दिनों में बहुत ही तेजी से मामले बढ़े हैं. केद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में झारखंड में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी देखी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिया है कि कोरोना जांच की व्यवस्था को बढ़ाए जिससे कि तेजी से जांच हो सके.