रांची: दीपावली के बाद मध्य रात्रि में शहर के विभिन्न मंदिरों में काली पूजा का आयोजन किया गया. देर रात तक काली पूजा करने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद और भोग रखा गया है. जिसे भक्त सुबह आकर मंदिर से ले जाते हैं. लेकिन इस वर्ष काली पूजा की सुबह काफी कम भीड़ देखने को मिली, क्योंकि कहीं ना कहीं लोग कोरोना की वजह से मंदिर पहुंचने से कतराते नजर आए.
Corona Effect: काली पूजा का प्रसाद लेने कम संख्या में मंदिर पहुंचे लोग - झारखंड में काली पूजा
देर रात तक काली पूजा करने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद और भोग रखा गया है. जिसे भक्त सुबह आकर मंदिर से ले जाते हैं. लेकिन इस वर्ष काफी कम भीड़ देखने को मिली. लोग कोरोना के डर से प्रसाद लेने के लिए कम संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में काली पूजा की धूम, देर रात तक राजधानी में श्रद्धालु करते रहे मां की आराधना
राजधानी के मेन रोड स्थित काली मंदिर और दुर्गा बाड़ी मंदिर में काली पूजा का भव्य रुप से आयोजन किया जाता है. जिसमें देर रात तक पूजन होती है और फिर भक्तों का प्रसाद भोग लगा कर रख दिया जाता है. इस प्रसाद को पूजा के बाद अगली सुबह भक्त मंदिर में लेने पहुंचते हैं. जिसके लिए लंबी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग है. मेन रोड स्थित काली मंदिर के पुजारियों ने कहा कि हर वर्ष इस मंदिर में प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से लोग मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसीलिए भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.