रांची: झारखंड सरकार सिर्फ झारखंडवासियों का ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के वैसे मजदूरों का भी ख्याल रख रही है जो इस लॉकडाउन के दौरान अपने घर से दूर फंस गए हैं. कुछ ऐसी ही मदद सरकार और प्रशासन की ओर से मजदूर परिवार को की गई. जिससे भूखे बच्चे को दूध और मजदूर परिवार को भरपेट खाना मिल सका. इस मदद पर उस परिवार ने सरकार और प्रशासन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.
सरकार ने की मदद
दरअसल, ओडिशा राज्य के कुछ लोगों के गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड के महुआ टीकर गांव में फंसे होने की सूचना मिली. जानकारी मिली कि इस परिवार के साथ एक छोटा बच्चा है, जो 3 महीने का है. लेकिन पैसे के अभाव में 4 दिनों से उसे दूध नहीं दिया जा सका है. यह बात अनुमंडल पदाधिकारी के संज्ञान में आने पर तुरंत उसे लैक्टोजेन 1और बिस्किट समेत जरूरी खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही मजदूर परिवार को मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में भोजन भी उपलब्ध कराया गया.
बाहरी मजदूरों की भी झारखंड सरकार को है फिक्र, दूधमुंहे बच्चे समेत परिवार को मिला दूध-भोजन - झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
ओडिशा राज्य के कुछ लोगों के गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड के महुआ टीकर गांव में फंसे होने की सूचना मिली. परिवार में एक छोटा बच्चा भी था. वहीं सरकार और प्रशासन के पदाधिकारियों ने उन्हें दूध औक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया.
![बाहरी मजदूरों की भी झारखंड सरकार को है फिक्र, दूधमुंहे बच्चे समेत परिवार को मिला दूध-भोजन Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, No Entry in Village of dumka , झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6675407-thumbnail-3x2-help.jpg)
जरुरतमंद को मिला अनाज
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: पुलिस की रसोई है खास, भूखे पेट को दे रही राहत
झारखंड सरकार और प्रशासन को दिया धन्यवाद
बता दें कि झारखंड सरकार बाहर से आए मजदूरों की सहायता के लिए भी लगातार काम कर रही है. गढ़वा में सरकार के किए गए इस मदद के बाद मजदूर परिवार ने झारखंड सरकार और प्रशासन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.