रांची: कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब सरकारी कामकाज और पुलिसिया अनुसंधान को भी प्रभावित करने लगा है. झारखंड के सीआईडी मुख्यालय और एसीबी मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के कारण कामकाज लगभग ठप पड़ गया है. कोरोना के खौफ के आगे पुलिसवालों की भी हिम्मत पस्त हो रही है.
सीआईडी-एसीबी का बुरा हाल ह
सीआईडी मुख्यालय में डीएसपी, इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी समेत 74 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सीआईडी मुख्यालय के तकरीबन आधे पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण कागकाज प्रभावित हुआ है. हालांकि, सीआईडी में एडीजी और एसपी स्तर के अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. एसीबी मुख्यालय में भी बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे. यहां कोरोना संक्रमण के कारण मुंशी स्तर के पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है, एसीबी मुख्यालय में भी दर्जनों पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आए हैं.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: सिख रेजीमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान 2 जवानों की मौत, तालाब में डूबने से हुआ हादसा
पुलिसकर्मियों में कोरोना को मात देने की रफ्तार ठीक
राज्य पुलिस में कोरोना से अब तक कुल 4,045 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में एसपी स्तर के तीन अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि, आमलोगों की अपेक्षा पुलिसकर्मियों में कोरोना को मात देने की रफ्तार काफी बेहतर है. संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में 3,410 पुलिसकर्मी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण होने की वजह से नौ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
क्यों पुलिस के दफ्तरों में फैल रहा कोरोना
पुलिस के दफ्तरों में कोरोना फैलने की रफ्तार अधिक है. सीआईडी, एसीबी या पुलिस मुख्यालय में एक कमरे में काम के वक्त चार से पांच पुलिसकर्मी बैठते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आसानी से नहीं हो पाता. रोटेशन की ड्यूटी खत्म होने के कारण भी पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कारपेट एरिया की जगह सुपर बिल्डअप एरिया के आधार पर होगी फ्लैट की रजिस्ट्री, आखिर क्या है वजह
जल्द हो सकता है 50 लाख की बीमा का ऐलान
राज्य में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर पुलिसकर्मियों के मौत होने की स्थिति में 50 लाख की बीमा का ऐलान जल्द हो सकता है. पुलिस एसोसिएशन की ओर से पुलिसकर्मियों के मौत की स्थिति में 50 लाख बीमा की मांग डीजीपी एमवी राव से की गई थी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार से पत्राचार किया है. जल्द ही सरकार इस संबंध में मुआवजे का ऐलान कर सकती है.