झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक - कोरोना वायरस नवीनतम समाचार

झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सर्तक है. रिम्स प्रशासन में विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 25, 2020, 1:01 PM IST

रांचीः राज्य में कोरोना वाइरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से चौकस है. सरकार द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने प्रशासन को इस संबंध में अलर्ट पर रखा है. राज्य में एहतियात तौर पर लॉकडाउन घोषित है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैें.

इसी क्रम में उन्होंने रिम्स में निदेशक डीके सिंह और स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान हालातों पर विस्तार से चर्चा की.

यह भी पढ़ेंःकोरोना से बचाव: सीएम ने उपायुक्तों को दिया निर्देश, भूख की स्थिति उत्पन्न न हो

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए. बैठक में रिम्स निदेशक डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. रिम्स में लगातार बैठकें जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details