रांचीः राज्य में कोरोना वाइरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से चौकस है. सरकार द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने प्रशासन को इस संबंध में अलर्ट पर रखा है. राज्य में एहतियात तौर पर लॉकडाउन घोषित है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैें.
इसी क्रम में उन्होंने रिम्स में निदेशक डीके सिंह और स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान हालातों पर विस्तार से चर्चा की.