झारखंड

jharkhand

By

Published : Mar 25, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 3:19 PM IST

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: सीएम हेमंत सोरेन ने की घरों में रहने की अपील, तय किए गए खाद्य सामग्रियों के दाम

राज्य सरकार ने दूसरी आवश्यक खाद्य सामग्रियों का मूल्य तय कर दिया है. वहीं, ट्विटर के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि हरिद्वार में फंसे झारखंड के लोगों की मदद करें.

Corona Effect, Corona Virus, CM Hemant Soren, Covid-19, कोरोना इफेक्ट, कोरोना वायरस, सीएम हेमंत सोरेन, कोविड-19
सीएम हेमंत सोरेन

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के अलग-अलग कोने में रह रहे झारखंड के लोगों से अपील की है कि वह अगले 21 दिनों तक वहीं रहें. ट्विटर के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि हरिद्वार में फंसे झारखंड के लोगों की मदद करें.

देवघर के 25 लोग हरिद्वार में फंसे हैं

दरअसल, मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गई थी कि देवघर के 25 लोग हरिद्वार में फंस गए हैं. उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से उन लोगों की मदद करने और फंसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से अगले 21 दिन तक वहीं रहने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: इमरजेंसी हो तो ही घरों से निकलें, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

राज्य सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

राज्य सरकार ने प्रदेश के बाहर फंसे झारखंड के लोगों के लिए बाकायदा कंट्रोल रूम का एक नंबर जारी किया है. जिस पर लोग अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं. वह नंबर है 06512282201 साथ ही सीएम ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस मौके पर अपने घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.

कालाबाजारी पर कसी नकेल, आवश्यक खाद्य सामग्रियों के मूल्य किए तय

वहीं, राज्य सरकार ने दूसरी तरफ आवश्यक खाद्य सामग्रियों का मूल्य भी तय कर दिया है.

  • दाल 75 रुपए प्रति किलोग्राम
  • आटा 22 से 25 प्रति किलोग्राम
  • सरसों तेल 90 से 95 रुपए प्रति किलोग्राम
  • चावल 20 से 24 रुपए प्रति किलोग्राम
  • रिफाइंड तेल 75 से 80 रुपए लीटर
  • बेसन 70 रुपए प्रति किलोग्राम
  • चना 60 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया है

वहीं, सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इस सूची से कोई भी दुकानदार अगर ज्यादा वसूली कर रहा है तो उसकी सूचना राज्य सरकार को दी जा सकती है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details