झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण

तबलीगी जमात के 1000 से अधिक विदेशी नागरिक भारत आए हुए है. दिल्ली, पटना के बाद रांची में दूसरी दफे विदेशी नागरिकों को मस्जिद से बरामद किया गया है. बता दें कि सबसे राहत की बात यही है कि प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Corona virus,  Awareness on corona virus, Corona in Jharkhand, covid-19, Corona virus in India, झारखंड में कोरोना, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस
जांच करने पहुंची टीम

By

Published : Mar 31, 2020, 9:09 AM IST

रांची: दिल्ली, पटना के बाद रांची में दूसरी दफे विदेशी नागरिकों को मस्जिद से बरामद किया गया है. रविवार की देर रात हिंदपीढ़ी के मदीना मस्जिद में दो जमात के कुल 24 लोगों को पुलिस ने बरामद किया.

तबलीगी जमात के सभी
इन सब के बीच यह खुलासा हुआ है कि तबलीगी जमात के 1000 से अधिक विदेशी नागरिक भारत आए हुए है. जनवरी से मार्च महीने के बीच आए विदेशी नागरिकों में अधिकांश मलेशिया, करजिस्तान, काजिकिस्तान जैसे देशों के रहने वाले हैं. कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद झारखंड ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की मस्जिदों में इन विदेशियों को छिपा के रखा गया है.

ये भी पढ़ें-चैती छठ: कोरोना संकट के बीच उदयीमान सूर्य को अर्घ्य, महापर्व संपन्न

कोरोना के लक्षण नहीं
रांची के तमाड़ और हिंदपीढ़ी मस्जिद से जितने भी विदेशी मिले हैं, सबसे राहत की बात यही है कि प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

एफआरओ को नहीं दी जानकारी
विदेशी नागरिकों को देश के किसी भी हिस्से में जाने पर वहां के फॉरेन रजिस्ट्रेशन अफसर को अपनी मौजूदगी की जानकारी देनी होती है. लेकिन रांची के हिंदपीढ़ी या तमाड़ के रडगांव मस्जिद में छिपे किसी विदेशी ने एफआरओ को रांची आने की जानकारी नहीं दी थी.

खुफिया और स्थानीय थाने को भी जानकारी नहीं
विदेशी नागरिकों के रांची आने की जानकारी स्थानीय थानों और खुफिया विभाग को भी नहीं थी. आमतौर पर एयरपोर्ट पर भी स्पेशल ब्रांच की टीम होती है, लेकिन स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी विदेशी नागरिकों के आने की सूचना से अनजान थे. रांची पुलिस को बाद में जांच में यह जानकारी मिली है कि जमात के लोग अलग-अलग वक्त में डोरंडा और लालपुर के मस्जिदों में भी ठहरे थे.

ये भी पढ़ें-नेपाल में फंसे है दुमका के पचास लोग, वीडियो भेज कहा- आना चाहते हैं घर


यूपी में एफआईआर, रांची में राहत
विदेशी नागरिकों के मस्जिद में बरामदगी मामले में उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. मेरठ में पुलिस ने संरक्षण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं दूसरी तरफ रांची में तमाड़ और हिंदपीढ़ी में विदेशी नागरिकों के मिलने के बाद किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

केवल पासपोर्ट, वीजा जब्त
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सभी विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा को जब्त किया गया है. जब्त कर इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है. संबंधित देशों के एम्बैसी को भी मामले की जानकारी दी गई है. वहीं अब तक तमाड़ के मस्जिद से बरामद 11 विदेशी लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं आ पाई है, अभी भी वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.

ये भी पढ़ें-अचानक सड़क पर उतरा कोरोना वायरस! लोगों को बचने के बताए उपाय

नहीं दे रहे लोग सूचना
सबसे हैरत की बात है कि रांची में दो जगह से विदेशी पकड़े गए. यह सभी मस्जिदों में शरण लिए हुए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोरोना के बारे में राज्य सरकार बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद गुपचुप तरीके से विदेश से आए लोगों को मस्जिदों में ठहराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-निकाह पर पड़ा लॉकडाउन का असर, वीडियो कॉलिंग के जरिये हुई रस्म

किस-किस देश का कौन
मदीना मस्जिद से पकड़ाए लोगों में मलेशिया के 4 पुरुष और 4 महिलाएं, यूके के तीन, गाम्बिया के 2, हॉलैंड के 1, वेस्टइंडीज के 2, बांग्लादेश के 1 नागरिक हैं. इनके साथ 2 गाइड और तीन अन्य भारतीय नागरिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details