रांची: जिला प्रशासन ने गुरुवार को हिंदपीढ़ी इलाके में जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद फिलहाल जांच टीम रुकी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल टीम घर-घर में जांच करने जाएगी तो बीमारी फैलने की संभावना है.
लगा है कर्फ्यू
दरअसल, हिंदपीढ़ी इलाके में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है और हर घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग बुधवार से शुरू की गई है. जिसके तहत 90 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है. वहीं, गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी गई है, लेकिन गुरुनानक स्कूल के पास फिलहाल स्थानीय लोगों ने मेडिकल जांच टीम को जांच से रोक दिया है. उनका कहना है कि मेडिकल टीम के घर-घर जाने से बीमारी की संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन की ओर से उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जांच हो सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: बेलगड़िया टाउनशिप का निर्माण कार्य जारी, सरकार के आदेश की उड़ रही धज्जियां