झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: रांची के मांडर में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण - झारखंड में लॉकडाउन

मांडर प्रखंड के विभिन्न गांवो में मांडर विधानसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने 1000 लोगों के बीच खाद्यान पैकेज का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सचेत रहने और सुरक्षित रहने की अपील की.

Ranchi mandar, झारखंड में लॉकडाउन, मांडर प्रखंड में राशन वितरण
मांडर में राशन वितरण

By

Published : Apr 11, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

रांची: मांडर प्रखंड के विभिन्न गांवो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड सरकार में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के दिशा निर्देश पर मांडर विधानसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने 1000 लोगों के बीच खाद्यान पैकेज का वितरण किया. मांडर प्रखंड के कंदरी, मांडर, गोरे, कंजिया, मलती, हेसल, घुघरी, हेसमी, तिगोई अंबाटोली में वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें-शिक्षा के मंदिर में दो युवतियों से गैंगरेप, सभी 10 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान सन्नी टोप्पो लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही रहकर सुरक्षित रहने को कहा. उन्होंने कहा कि इस विषम आपदा की घड़ी में सामाजिक दूरी ही सबसे बड़ी हथियार है. वे पूरी तरह जनता के साथ हैं. सरकार आपके हित में जो निर्देश दे रही है उसका पूरी तरह से पालन करें. मौके पर सोनू कच्छप, अली अंसारी, मजीद अंसारी, संजय उरांव और प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद मौजूद थे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details