रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 70 सैंपलों की जांच में महज 20 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इसी दरम्यान 75 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड में कोरोना एक्टटिव केस की सख्या 266 रह गई है.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में सुस्त हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 20 नए मरीज
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं. 24 घंटों में 24 हजार 70 सैंपलों की जांच में महज 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही 14 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है,
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस:झारखंड में शुक्रवार (4 मार्च ) को 24 में से 14 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. जिन जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं उनमें देवघर, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़ ,पलामू साहिबगंज, सरायकेला, वेस्ट सिंहभूम इन जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रही है.
इन 10 जिलों में मिले नए संक्रमित:पिछले 24 घंटे में झारखंड के जिन 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनमें रांची में 03, बोकारो में 03, लोहरदगा में 03 और जमशेदपुर,खूंटी, सिमडेगा और कोडरमा में 02-02 नए केस मिले हैं. धनबाद, गिरिडीह, रामगढ में 01-01नए केस मिले हैं.
झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट:झारखंड में बड़ी संख्या में संक्रमितों के ठीक होने की वजह से रिकवरी रेट जहां बढ़ा है वहीं ग्रोथ रेट में कमी आयी है. कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 11775.7 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.71% से है मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.