रांची: झारखंड में कोरोना लगभग कंट्रोल में है. राज्य में 28 फरवरी को 21,672 सैंपल की जांच में महज 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 81 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार को राज्य के 20 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 418 रह गई है.
इसे भी पढ़ें:कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस: राज्य में सोमवार 28 फरवरी को 24 में से 20 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. चतरा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा, प. सिंहभूम, गुमला, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, दुमका, गढ़वा, खूंटी और सरायकेला ऐसे 20 जिले हैं, जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है.
सिर्फ चार जिलों में मिले नए संक्रमित:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार, 28 फरवरी 2022 को 24 घंटे में जिन चार जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें रांची में सबसे ज्यादा, 12 केस मिले हैं. जबकि कोडरमा, जमशेदपुर और बोकारो में 2-2 नए कोरोना केस मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड में लगातार बड़ी संख्या में रिकवरी होने से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड (Jharkhand in Corona Indicators) की स्थिति काफी अच्छी हो गई है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 7774.80 दिनों का हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट 98.68% (Corona Recovery Rate in Jharkhand) और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
झारखंड में टीकाकरण: राज्य में 28 फरवरी तक हेल्थ केयर वर्कर्स वर्ग के 2,08,373 पहला डोज, 1,90,210 ने दूसरा डोज और 64,120 ने बूस्टर डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्कर्स में 3,66,003 ने पहला डोज, 3,30,695 ने दूसरा और 83,975 ने बूस्टर डोज लिया है. इसी तरह 15 से 18 वर्ष के किशोरों में 12,66,938 ने पहला डोज और 4,59,834 किशोरों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18-44 वर्ष वालों में 1,36,92,776 लोगों ने पहला और 85,95,536 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 41,55,910 लोगों ने पहला डोज और 30,71,526 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 60 वर्ष या उससे ऊपर के उम्र समूह वाले 25,43,109 लोगों ने पहला और 18,34,692 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. इस ग्रुप में 77,562 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी लिया है.