झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब, रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी - झारखंड का कोरोना अपडेट

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में मरीजों का आकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है. अब तक झारखंड में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 99,906 है. जिसमें से 872 लोगों की मौत हो चुकी है.

Jharkhand moving towards winning the battle with corona
कोरोना वायरस

By

Published : Oct 27, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 6:04 PM IST

रांची: कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख पहुंचने वाली है. फिलहाल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 99,906 है. जिसमें से कुल 93,368 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जंग जीतने की ओर झारखंड बढ़ रहा है. रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. वहीं, मृत्यु दर में भी गिरावट आई है.

कोरोना जांच

इन जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले

राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में देखने को मिली है. रांची में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25,116 है. जिसमें से 23,115 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 171 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम जिला है. जहां 16,041 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसमें से 14,411 कोरोना से ठीक हो चुके है और 332 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे नंबर पर धनबाद जिला है. धनबाद में अब तक 6,145 लोग कोरोना से संक्रमित है. जिसमें से 5,624 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिम्स में भर्ती कोरोना मरीज

इन जिलों में कोरोना के कम मामले

वहीं, राज्य में सबसे कम कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पाकुड़ जिला में है. पाकुड़ में 840 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. जिसमें से 805 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जामताड़ा है. जामताड़ा में 1,030 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 903 लोग ठीक हो चुके है जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे नंबर पर चतरा जिला है. चतरा में 1,299 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 1,229 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से लोगों की मौत

राज्य में कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से सबसे ज्यादा मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 332 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सबसे कम मौत गुमला, जामताड़ा और पाकुड़ में देखने को मिली है. इन तीन जिलों में सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है.

मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन

कोरोना से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जिसके बाद उन्हें कुछ दिन पहले ही 23 सितंबर को रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई.

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की चपेट में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो

वहीं, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो कोरोना वायरस से संक्रमित है. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) अस्पताल भर्ती कराया गया है. एमजीएम अस्पताल के लंग्स विशेषज्ञ सुरेश राव ने कहा कि उनकी हालात अभी स्थिर है, सेहत में सुधार के बाद आगे की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा. राज्य में आधा दर्जन से अधिक विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़े-झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 99,906 संक्रमित, 872 लोगों की मौत

अब तक राज्य में कुल 31,26,794 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. राज्य में अभी कुल 5,666 एक्टिव कोरोना केस हैं. झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 93.45% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.

वहीं, देशभर में 6,25,857 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,502 के पार पहुंच गई है. जबकि 72,01,070 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details