रांची: कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख पहुंचने वाली है. फिलहाल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 99,906 है. जिसमें से कुल 93,368 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जंग जीतने की ओर झारखंड बढ़ रहा है. रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. वहीं, मृत्यु दर में भी गिरावट आई है.
इन जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले
राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में देखने को मिली है. रांची में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25,116 है. जिसमें से 23,115 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 171 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम जिला है. जहां 16,041 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसमें से 14,411 कोरोना से ठीक हो चुके है और 332 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे नंबर पर धनबाद जिला है. धनबाद में अब तक 6,145 लोग कोरोना से संक्रमित है. जिसमें से 5,624 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों में कोरोना के कम मामले
वहीं, राज्य में सबसे कम कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पाकुड़ जिला में है. पाकुड़ में 840 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. जिसमें से 805 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जामताड़ा है. जामताड़ा में 1,030 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 903 लोग ठीक हो चुके है जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे नंबर पर चतरा जिला है. चतरा में 1,299 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 1,229 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से लोगों की मौत
राज्य में कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से सबसे ज्यादा मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 332 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सबसे कम मौत गुमला, जामताड़ा और पाकुड़ में देखने को मिली है. इन तीन जिलों में सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है.