रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में एक बार फिर से में कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को 2 लोगों की सफल सर्जरी कर उसके आंखों को नई रोशनी दी है. दरअसल, नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव गुप्ता की निगरानी में भोजपुर के रहने वाले 26 वर्षीय युवक अमित कुमार का सफलतापूर्वक कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. कॉर्निया के सफल ट्रांसप्लांट होने से अब यह युवक अपनी आंखों से दुनिया को फिर से देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-बारिश होते ही झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों और परिजनों की बढ़ जाती है परेशानी
जानकारी के अनुसार युवक के दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी और वह अपना इलाज देश के कई बड़े शहरों में करा चुका था. जिसके बाद वह थक हार कर रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचा और जहां पर डॉ. राजीव गुप्ता की निगरानी में उसके कॉर्निया का सफल ट्रांसप्लांट कर उसकी आंखों की रोशनी फिर से वापस ला दी गई. वहीं, डोरंडा की रहने वाली 67 वर्ष मंजू देवी की भी आंखों की रोशनी मोतियाबिंद होने के कारण चली गई थी. मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद भी महिला को कुछ भी दिखाई नहीं देता था. जिसके बाद उसने अपना कॉर्निया ट्रांसप्लांट कराया और उनके भी आंखों की रोशनी लौट आई.