रांची: आरयू के इतिहास में पहली बार ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत आरयू का 34वें दीक्षांत समारोह लीगल स्टडीज सेंटर और विभिन्न विभागों में आयोजित किया गया. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन संबोधित किया.
RU में 'सोने' सी चमकीं बेटियां, जीते 62 में से 40 गोल्ड मेडल - आरयू का दीक्षांत समारोह
रांची विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इनमें से 62 गोल्ड मेडल पर 40 गोल्ड मेडल पर छात्राओं ने कब्जा किया.
ये भी पढ़े-चतराः फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
कोविड-19 का साइड इफेक्ट रांची विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में भी दिखा. दरअसल इससे पहले अब तक रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित नहीं हुआ था लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस कार्यक्रम को ऑनलाइन ही आयोजित किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन तरीके से ही संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय को नैक से भी बेहतर ग्रेड मिला है. यह विश्वविद्यालय निरंतर अच्छा काम कर रहा है. आने वाले समय में छात्र हित में विश्वविद्यालय की ओर से कई फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.
स्वर्ण पदक पाकर खिले चेहरे
इस समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2018 -20 और स्नातक सत्र 2017- 20 के टॉपर के बीच गोल्ड मेडल वितरित किए गए. रांची विश्वविद्यालय के लीगल स्टडीज सेंटर में ऑफलाइन तरीके से गोल्ड मेडल का वितरण किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, कुलपति कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. हालांकि गोल्ड मेडल ही इस दौरान सिर्फ वितरित किए गए हैं. कुल 62 गोल्ड मेडल विद्यार्थियों के बीच बांटे गए. मौके पर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह बेहतर मौका था. जब पहली बार ऑनलाइन तरीके से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद खुशी जाहिर की है.
छात्राओं ने मारी बाजी
गोल्ड मेडल पर भी छात्राओं का कब्जा ज्यादा दिखा. कुल 62 गोल्ड मेडल में 40 गोल्ड मेडल छात्राओं ने हासिल किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं और इसका उदाहरण रांची विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह के दौरान देखने को मिला.