पलामूः मंत्री रामेश्वर उरांव के झारखंड राजद को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को गठबंधन धर्म पालन करने की नसीहत दी गई है.
इसे भी पढ़ें- राजद ने रामेश्वर उरांव को किया चैलेंज, कहा- औकात है तो इस्तीफा देकर लोहरदगा से लड़ें चुनाव
झारखंड आरजेडी अध्यक्ष अभय सिंह शनिवार को पलामू दौरे पर पंहुचे और यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया. राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि बयान के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने उन्हें कॉल किया था. फोन पर उन्हें बताया गया कि जिस तरह से बयान को बताया जा रहा है उस प्रकार से उन्होंने नहीं कहा है और इसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है. अभय सिंह ने कहा कि मंत्री के बयान को लेकर राजद ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि किसी के बयान से यह नहीं जाहिर होना चाहिए कि महागठबंधन में कोई विवाद है.
झारखंड में 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, तेजस्वी करेंगे अभियान की शुरुआतराजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में राजद 25 लाख नए सदस्यों को जोड़ेगी. बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री युवा नेता तेजस्वी यादव शनिवार को पलामू में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी यादव महीने के तीसरे रविवार को झारखंड के एक विधानसभा में कैंप करेंगे और कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान का नाम तेजस्वी आपके द्वारा दिया गया है.
राजद झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के भी तैयारी कर रही है. अगले चुनाव में निश्चित तौर पर राजद अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि राजद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए अभियान चला रही है.