रांची: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शब्दों की मर्यादा का भी कई आला नेताओं ने भी इसका ख्याल नहीं रखा. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार ने मर्यादा की सीमाओं को पार करते हुए. यहां तक कह दिया कि बीजेपी के नेता भगवा पहन कर बहू बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा - pakur vidhansabha
झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया. प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जोरदार प्रहार करने से पीछे नहीं रहे.
नेताओं के बिगड़े बोल
हेमंत ने तो सारी मर्यादा को ताख पर रखा ही, बीजेपी नेता भी इसमें पीछे नहीं रहे. बीजेपी के भी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक सिर्फ अय्याशी की है.
चुनावी मैदान में नेताओं के बीच जो तल्खी दिख रही है. इस जनता की पैनी नजर है, वो सब कुछ सोच समझकर कर अपना फैसला लेती है. क्योंकि कहते हैं कि ये पब्लिक है सब जानती है.