रांची: शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने का दिन होता है. तेजस्वी यादव के लालू से मुलाकात करने की सूचना आरजेडी के प्रदेश कार्यालय से जारी की गई थी. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पार्टी में कई नेता पार्टी से विपरीत काम कर इस तरह की सूचना फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, जिनके उपर उचित समय आने पर कार्रवाई की जाएगी.
अभय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह से इन दिनों पार्टी के कई नेता लगातार नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. इस पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जो भी लोग आरजेडी में पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि झारखंड प्रदेश के राष्ट्रीय जनता दल में पिछले कई दिनों से घमासान चल रहा है. नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के पूर्व नेता और कार्यकर्ता लगातार नए प्रदेश अध्यक्ष का विरोध कर रहे हैं.
वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के पार्टी छोड़ने पर नए प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की जिन्होंने हमारे पार्टी के राष्ट्राध्यक्ष का अलोकतांत्रिक बताया है वैसे लोगों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी उन्हें पार्टी कोई तवज्जो नहीं देगी, साथ ही उन्होनें बताया कि ऐसे लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के नाम पर लोगों से ठगी और उगाही जैसे काम करने की मंशा रखते हैं. ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है.