झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident In Ranchi: कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही मौत, दूसरे की स्थिति गंभीर - Jharkhand news

रांची से रामगढ़ जाने वाली NH 33 पर एक कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला दिया (Container crushed bike riders). इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

Container crushed bike riders
Container crushed bike riders

By

Published : Oct 16, 2022, 1:25 PM IST

रांची:राजधानी रांची से रामगढ़ जाने वाली हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया (Container crushed bike riders). हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:Road accident in Dhanbad: तेज रफ्तार का कहर, झरिया में ट्रक ने पुजारी को रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव के रहने वाले इस्माइल अंसारी अपने एक मित्र के साथ मेदांता अस्पताल की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान अस्पताल के सामने ही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में इस्माइल अंसारी के सिर पर कंटेनर का पिछला चक्का चढ़ गया, जिसकी वजह उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस्माइल के साथ बैठे उनके दूसरे मित्र बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सड़क जाम कर किया हंगामा:सड़क हादसे में इस्माइल अंसारी की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले कंटेनर को जब्त कर लिया और मौके से भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को भी धर दबोचा.

लंबा जाम लगा:स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से रांची रामगढ़ रोड पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details