झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली हाट के तर्ज पर बनेगा रांची में अर्बन हाट, सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा - सीएम हेमंत सोरेन

रांची में अर्बन हाट का निर्माण कार्य दोबारा जल्द शुरू किया जाएगा. इसे लेकर मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी समीक्षा की है.

construction work of urban haat
construction work of urban haat

By

Published : Apr 27, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:06 PM IST

रांचीः राजधानी में अर्बन हाट का निर्माण कार्य 30 अगस्त 2016 को प्रारंभ हुआ था, परंतु किसी कारणवश निर्माण कार्य लगभग पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ा था. वर्तमान सरकार के निर्देशानुसार अर्बन हाट रांची का री-कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ करने की योजना है, इसको लेकर नगर निगम रांची द्वारा री-कंस्ट्रक्शन मास्टर प्लान ऑफ अर्बन हाट तैयार कर लिया गया है. मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में इसका प्रजेंटेशन देकर मुख्यमंत्री को इसके निर्माण कार्य की जानकारी दी गई.


अर्बन हाट रांची के निर्माण पर अब तक 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चूकी है. नए मास्टर प्लान के तहत अर्बन हाट रांची को दिल्ली हाट के तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने पीपीटी प्रजेंटेशन देखते हुए निर्देश दिया कि अर्बन हाट रांची में राज्य के क्षेत्रीय हस्तकला सहित विभिन्न कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाए. मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम रांची के अधिकारियों को अर्बन हाट निर्माण कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्बन हाट रांची का निर्माण कार्य एक तय समयसीमा के अंतर्गत पूरा करें. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

रघुवर दास ने रखी थी नींवः 30 अगस्त 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अर्बन हाट की आधारशिला रखी थी. जिस समय इसकी नींव रखी गई तो लोगों को लगा कि यहां के स्थानीय छोटे बड़े व्यवसायियों को बड़ा मार्केट मिलेगा. जिसमें ट्रेनिंग सेंटर से लेकर व्यावसायिक गतिविधि भी होगी. मगर ऐसा हो नहीं सका. अर्बन हाट बनाने के पीछे की सोच यह थी कि यहां देश भर के शिल्पकार दुकान लगाएंगे और स्थानीय शिल्पकारों को भी अपना उत्पाद बेचने के लिए बाजार मिलेगा. इस सपने को साकार करने के लिए काम भी शुरू हुआ, लेकिन अचानक सरकार का मन बदला और अर्बन हाट की जगह इसे स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की कवायद होने लगी. तबतक इस योजना पर 5 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुका था. योजना में हुए बदलाव के बाद काम बंद हो गया जो आज तक शुरू भी नहीं हुआ. अर्बन हाट का सपना खटाई में पड़ते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां लगना शुरू हो गया.
Last Updated : Apr 27, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details