झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद बस स्टैंड का जल्द शुरू होगा निर्माण, नगर विकास सचिव ने दिए निर्देश - Dhanbad Bus Stand started soon

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने शिलान्यास कराने का निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का टेंडर जल्द से जल्द निकाला जाएगा.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Oct 14, 2019, 11:40 PM IST

रांची: राजधानी के प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कार्यालय कक्ष में सोमवार को एक बैठक की गई. इस बैठक में जुडको द्वारा करायी जा रही परिवहन से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद बरटांड़ बस स्टैंड निर्माण के लिए शिलान्यास कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं के टेंडर जल्द से जल्द निकाले जाएंगे. इसके अलावा रांची के खादगढ़ा, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) और जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित विस्तृत कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) इस सप्ताह के अंत तक उपलब्ध कराने का निर्देश परामर्शी कंपनी आइडेक को दिया गया है.


वहीं, सचिव को जुडको के अधिकारियों और परामर्शी आइडेक ने बताया कि रांची ट्रांसपोर्ट नगर का ड्राफ्ट डीपीआर बन गया है. इस पर सचिव ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक डीपीआर उपलब्ध हो जाना चाहिेए. डीपीआर मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर परियोजना का शिलान्यास कराने का निर्देश दिया गया है.

ये भी देखें- नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग का 'काम छोड़ो नाम जोड़ो' अभियान


इसके साथ ही धनबाद बस स्टैंड का डीपीआर तैयार है. इस परियोजना के लिए भी सचिव ने जल्द से जल्द टेंडर निकालने का निर्देश दिया है. सचिव को बताया गया है कि जमशेदपुर आइएसबीटी की इंस्पेक्शन और फिजिबीलिटी रिपोर्ट तैयार हो गई है. जिस पर तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है.


आइडेक ने बताया कि जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित डीपीआर शनिवार तक जमा कर दिया जाएगा. खादगढ़ा आइएसबीटी के संबंध में परामर्शी आइडेक ने सचिव को बताया कि इस परियोजना से संबंधित फिजिबीलिटी रिपोर्ट जुडको को उपलब्ध करा दी गई है. मंजूरी मिलते ही डीपीआर उपलब्ध करा दिया जाएगा. सचिव ने निर्देश दिया कि खादगढ़ा आइएसबीटी से संबंधित परियोजना का टेंडर जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details